न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार पटेल की कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने विविधता में एकता के सिद्धांत को स्थापित कर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाया।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि 2025 सरदार पटेल की 150वीं जयंती का वर्ष देश के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर है, और उनका “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि





