मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मिले पांच वेंटीलेटर और 300 ऑक्सीमीटर




Listen to this article


गगन नामदेव
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में आर्ट ऑफ लिविंग एवं आईएएचवी के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत मिलेट्री अस्पताल देहरादून के लिए 05 वेंटिलेटर, उत्तरकाशी जनपद हेतु 300 ऑक्सीमीटर एवं 280 थर्मामीटर प्रदान किये। इसके अलावा उनके द्वारा 10 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर भी भेंट किये गये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, स्वामी विजयानन्द, स्वामी भव्ये तेज, आरएस राघव, वीवी. गुलाटी, नितिन जैन आदि उपस्थित थे।