मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से की दीपावली पर यह की अपील




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है। उन्होंने लोगों के घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने तथा पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। त्यौहारों के अवसर पर अधिक भीड़-भाड़ से भी बचने की उन्होंने सभी से अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार ग्रीन पटाखों का स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर तैयार सामानों की खरीदारी करें। इससे सभी लोगों के घर में सुख समृद्धि आएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार चुनाव में निर्णायक मतदान के लिए बिहार की जनता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन हमें ताकत देता है। देश की जनता का उनपर पूरा विश्वास है।