मेरठ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अगस्त को मेरठ में होंगे। वह यहां मेरठ मंडल के विकास कार्यों और अपराध की समीक्षा करेंगे। उनके दौरे को लेकर दिनभर अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दौड़ते रहे। पश्चिम यूपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का ये दौरा बहुत ख़ास माना जा रहा है। सीएम के इस दौरे को मिशन-2024 के तौर पर भी देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से ही नगर निगम की 80 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री मंडलायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
गढ़ रोड स्थित नई सड़क पर नगर निगम का दफ्तर बनाने का प्लान बनाया गया है जिसका प्रस्ताव भी नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास हो चुका है। लगभग 50 करोड़ से बनने वाले भवन में सभी अधिकारियों के कार्यालय, सदन, मीटिंग हॉल, 400 वाहनों के लिए पार्किंग के साथ कुछ एरिया में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।
इसके अलावा भोला की झाल पर गंगनहर और रजबहों के बीच 15 हजार वर्ग मीटर का उपवन भी बनाने की तैयारी भी चल रही है। इस उपवन में 1857 की क्रांति से जुड़ी तमाम झलक भी देखने को मिलेगी। मेरठ की ये सभी योजनाएं भी मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएंगी।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए गए हैं। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सजवाण लगातार कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अवाश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।





