कौशल विकास की नई उड़ान — स्किल गैप असेसमेंट, विदेशी भाषा प्रशिक्षण और ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल से बदलेगी तस्वीर
देहरादून, 08 अक्टूबर 2025
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार की वैश्विक उड़ान के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि अब राज्य के युवा न केवल प्रदेश या देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल और पैनलबद्ध भर्ती एजेंसियों के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में स्किल गैप असेसमेंट कराया जाए ताकि युवाओं की वास्तविक कौशल आवश्यकताओं की पहचान की जा सके और उसी अनुरूप प्रशिक्षण योजनाएं तैयार की जाएं।
श्री बर्द्धन ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नर्सिंग, टूर गाइडिंग और वाइल्ड लाइफ गाइड जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि इन क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने युवाओं की हैंड होल्डिंग और इंटेंसिव ट्रेनिंग पर विशेष बल देते हुए कहा कि विदेशों में नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों को विदेशी भाषा और व्यवहारिक बातचीत का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाए, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय कार्य संस्कृति में सहजता से काम कर सकें।
मुख्य सचिव ने यह भी सुझाव दिया कि विभाग विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करे, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके और उत्तराखंड रोजगार सृजन के नए मानक स्थापित करे।
बैठक में सचिव सी. रविशंकर ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल का गठन किया जा चुका है। अब तक 63 युवाओं को जापान और सऊदी अरब में प्रशिक्षण व रोजगार प्रदान किया गया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से 351 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 315 युवाओं को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है। वर्तमान में 169 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बैठक में सचिव सी. रविशंकर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।