न्यूज 127, देहरादून।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सचिवालय में हुई एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान की समीक्षा करते हुए इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशने और एनफोर्समेंट व शटल सेवाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने लोक निर्माण विभाग को सचिवालय, परेड ग्राउंड और चकराता रोड पर अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी देहरादून को कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा ताकि सभी योजनाएं तय समय में पूर्ण हों।
उन्होंने आढ़त बाजार की भूमि आबंटन प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण करने और इंदिरा मार्केट के फेज-1 व फेज-2 कार्यों की टाइमलाइन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को नई बसों का शीघ्र संचालन और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव विनीत कुमार, रीना जोशी, एमएनए नमामी बंसल, और उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से बृजेश कुमार मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





