न्यूज 127.
हरिद्वार में एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार की टक्कर से साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा शहर की पॉश कालोनी गोविंदपुरी का बताया ज रहा है। हादसे की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस को पीड़ित पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। चर्चा है कि स्कूटी सवार युवक पूर्व मेयर का भांजा है। रसूख के चलते पीड़ित पक्ष पर कोई कार्रवाई न करने का दबाव बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार होली पर्व के दिन पॉश कालोनी गोविंद पुरी कालोनी में एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन सवार ने अपने घर से बाहर निकल रहे एक आठ साल के मासूम को टक्कर दे मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम नीचे जा गिरा। परिजन उसे लेकर हॉयर सेंटर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार बच्चे की मौत



