डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने ज्ञान, विज्ञान और विरासत के सवालों की प्रतियोगिता में मारी बाजी




Listen to this article

15वीं अंतर्विद्यालयी किड्स-बी क्विज 2025 में, 23 स्कूलों के बच्चों ने दिखाया ज्ञान का दम

news27, रानीपुर।
डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने ज्ञान, विज्ञान और विरासत के सवालों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम गौरवांवित किया है। डीपीएस रानीपुर के (अरनव सहगल, देवांश गुप्ता, अक्षय सिंघल) की टीम ने ज्ञान और बुद्धि कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। जबकि द्वितीय स्थान पर– द सेपीअन्स स्कूल विकासनगर (भव्या भिष्ट, दिवेश तोमर, सिद्धान्त शर्मा) और तृतीय स्थान पर– द सेपीअन्स स्कूल हरबरतपुर पर (अन्वेशा उनियाल, मानवी नेगी, अरयांशी अधिकारी) रही।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के जूनियर विंग में 22 नवंबर, 2025 को 15वीं अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “किड्स-बी क्विज 2025” का भव्य आयोजन किया गया। हरिद्वार, रूड़की और देहरादून के कुल 23 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रांगण में गणेश वंदना पर आधारित छोटे बच्चों का सुमधुर नृत्य कार्यक्रम की शोभा बन गया और उपस्थित दर्शकों से भरपूर सराहना बटोरी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा, मेम्बर फाइनेंस श्रीमती मधु गर्ग, उपप्रधानाचार्य, विंग प्रभारी एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

ज्ञान, विज्ञान और भारतीय विरासत पर आधारित दो चरणों की रोचक क्विज। क्विज को दो चरणों—लिखित परीक्षा एवं फाइनल राउंड—में आयोजित किया गया। प्रश्न विज्ञान एवं गणित, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, भारतीय रक्षा सेवाएँ, करेंट अफेयर्स एवं भारतीय विरासत जैसे विषयों पर आधारित थे। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी बौद्धिक क्षमता और त्वरित निर्णय कौशल का शानदार परिचय दिया।

लिखित परीक्षा के आधार पर छह विद्यालयों ने फाइनल राउंड में स्थान बनाया—
डीपीएस. दौलतपुर, द सेपीअन्स स्कूल विकासनगर, माँ सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, द सेपीअन्स स्कूल हरबरतपुर, डिवाइन लाइट जगजीतपुर, डीपीएस. रानीपुर

क्विज मास्टर्स की भूमिका शालिनी केसरवानी एवं करिश्मा सोरोत द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई।
प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मंच बच्चों में ज्ञान-वृद्धि के साथ आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना और भारतीय संस्कृति-इतिहास के प्रति जागरूकता विकसित करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। डीपीएस रानीपुर द्वारा आयोजित यह प्रतिस्पर्धा न केवल ज्ञान का उत्सव सिद्ध हुई, बल्कि प्रतिभागी छात्रों के लिए यादगार अनुभव भी बनी।