सर्किल आफिसर मनोज ठाकुर को एक ही दिन में मिली 2 बड़ी उपलब्धि




Listen to this article

— अमर उजाला द्वारा आयोजित “वीरता पुरस्कार-2023” में मा0 राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित
— साथ ही सीओ से बने ASP, कंधो पर लगे स्टार की जगह अशोक स्तंभ ने ली
— SSP हरिद्वार द्वारा ASP मनोज ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगा कर दी बधाई

नवीन चौहान. पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर को दिनांक 18/08/23 को माननीय राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई।

जिसके क्रम में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा CO से ASP पद पर पदोन्नत होने पर मनोज ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

2015 बैच के PPS अधिकारी मनोज ठाकुर वर्तमान में सीओ लक्सर हरिद्वार पद पर तैनात हैं इससे पहले जनपद नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर देहरादून व पुलिस मुख्यालय में भी सेवा दे चुके हैं। 2020 में जनपद उधम सिंह नगर में तैनाती के दौरान मनोज ठाकुर को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।

साथ ही दिनांक 18/08/23 को ही अमर उजाला द्वारा आयोजित “वीरता पुरस्कार-2023” समारोह में मा0 राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा मनोज ठाकुर को कांवड़ मेले में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।