सिटी मजिस्ट्रेट अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सरकारी राशन की दुकानों पर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल गुरूवार को अचानक सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण करने के लिए दुकानों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकारी दुकानों पर राशन ले रहे लोगों से भी जानकारी ली।
सिटी मजिस्ट्रट जगदीश लाल ने गुरूवार को जगजीतपुर राजागार्डन, पीठ बाजार ज्वालापुर की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा कार्ड धारकों से वितरण सम्बधी गड़बड़ी की जानकारी ली गयी।

राशन दुकानों के बाहर लाॅक डाउन पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल कराने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी।
सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र को चार क्षेत्रों में बांटा गया है।

इसमें कोतवाली नगर क्षेत्र, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र, कनखल थाना क्षेत्र तथा रानीपुर थानाक्षेत्र शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी को नियुक्त किया गया है।