स्टूडेंटस की शंकाओं का निस्तारण, सोमवार से शुरू होंगी मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिये जाने का विरोध कर रहे स्टूडेंटस की मांगों को शासन ने मान लिया है। ​प्रशासन का दावा है कि सभी छात्र बातचीत के बाद आश्वस्त हैं और उन्होंने सोमवार 13 जनवरी से कक्षाओं में आने को कहा है।
सूचना विभाग की ओर से इस संबंध में प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिये जाने पर विरोध कर रहे छात्राओं के साथ 10 जनवरी को जिला अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में निदेशक, चिकित्सा शिक्षा डॉ आशुतोष सायना की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रों द्वारा उठायी गई समस्त समस्याओं का निस्तारण करते हुए निदेशालय द्वारा कार्यवृत्त निर्गत कर दिया गया है। दावा किया है कि कार्यवृत्त सभी छात्र-छात्राओं को प्रेषित कर दिया गया है। जिस पर छात्र-छात्राओं द्वारा संतोष व्यक्त किया गया और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह 13 जनवरी सोमवार से अपनी कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे।