धनतेरस पर गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के पुलिसकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान




Listen to this article

नवीन चौहान
धनतेरस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गंगा में उतरकर साफ सफाई अभियान चलाया। उन्होंने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
बृहस्पतिवार को धरतेरस पर एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ, नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह आदि के साथ पुलिसकर्मी गंगा सफाई के लिए उतरे। उन्होंने गंगा सफाई करते हुए गंगा में पड़े कपड़े, लकड़ी आदि को निकाला। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि गंगा स्वच्छ होगी तो ही हमारा स्वाथ्य और पर्यावरण शुद्ध होगा। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि गंगा को सफाई करने की हम सभी की जिम्मेदारी है। अपने आसपास में गंगा को स्वच्छ रखे और उसमें कूड़ा स्वयं न डाले और न डालने दें।