नवीन चौहान.
उत्तराखंड कैडर के पांच आईपीएस अफसरों के डीआईजी बनने का रास्ता साफ हो गया है. आईपीएस जन्मेजय खंडूरी. सुनील मीणा. सदानंद दाते. डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत और सैथिल अबूदई कृष्णराज का प्रमोशन होगा. कल आयोजित होने वाली गृह विभाग की बैठक में मुख्य सचिव एसएस संधू. डीजीपी अशोक कुमार. अपर मुख्य सचिव गृह आनंद वर्धन मौजूद रहेंगे।
पांच आईपीएस अफसरों का डीआईजी बनने का रास्ता साफ



