ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम धामी ने दी बधाई, कहा— पूरे देश को आप पर गर्व




Listen to this article

न्यूज 127, देहरादून
ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। अदम्य साहस, जज़्बे और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। इस शानदार उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय टीम को इस यादगार जीत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि मन की शक्ति और सपनों की उड़ान के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। उन्होंने टीम के जज्बे, मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह विजय देश की सभी बेटियों और विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास से न केवल खेल जगत में नया मानक स्थापित किया है, बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह जीत भारत की महिलाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति, क्षमता और अटूट संघर्ष का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

देशभर से खिलाड़ियों को बधाइयाँ मिल रही हैं और प्रशंसकों में इस ऐतिहासिक जीत को लेकर उत्साह का माहौल है। इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएँ हर क्षेत्र में विश्व पटल पर अपना परचम फहरा रही हैं।