
न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की है। कहा कि जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप नामकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई। इसमें बहादराबाद ब्लॉक के गांव गाजीवाली का नाम आर्यनगर रखा है। जबकि रूड़की ब्लॉक के गांव मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर किया है।
वहीं सैनी समाज को बड़ा सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री ने हमारे समाज के महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के गांव चांदपुर ब्लॉक बहादराबाद का नाम ज्योतिबा फुले नगर के नाम से घोषणा की है। भगवान पुर के औरंगेजब पुर का नाम शिवाजी नगर किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके।
