टिहरी की पगडंडियों में सुबह सैर करने निकले सीएम धामी, खेतों में की जुताई




Listen to this article

नवीन चौहान.
टिहरी की पगडंडियों पर तिवाड गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह सैर को निकले। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से उनका हाल जाना और बातचीत की। इस दौरान वह खेत में पावर वीडर (आधुनिक कृषि यंत्र) से की खेतों की जुताई करते हुए भी देखे गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्रामवासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है। सीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी खुश नजर आए।