सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले किताबों के बिना घर वैसा ही जैसे खिड़की के बिना कमरा




Listen to this article

सोनी चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर प्रदेश के सभी शिक्षक—शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों के नाम एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किताबों के बिना घर ठीक वैसा ही जैसे खिड़की के बिना कमरा। उन्होेंने बच्चों से खूब पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने की अपील की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बच्चों को अच्छी पुस्तके पढ़ने और ज्ञान अर्जित करने के बाद दोस्तों से शेयर करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों में शिक्षा का शौक पैदा करने के लिए शिक्षकों को उदाहरण पेश करने को कहा। शिक्षक खुद पढ़े और बच्चों को बताए। शिक्षक पढ़ेंगे तो बच्चे भी पढ़ेंगे। बच्चे पढ़ेंगे तो आगे जरूर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को दोहराते हुए कहा कि घर में रखे पुराने अखबारों को ही पढ़ो। लेकिन खाली ना रहो। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।