सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का फर्जी ओएसडी पहुंच गया जेल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान 

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ओएसडी बनकर हरिद्वार पुलिस पर रौब गालिब करने वाले एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त व्यक्ति कभी खुद को टीएचडीसी कंपनी का अधिकारी बताता है। तो कभी खुद ही सीएम का ओएसडी बनकर पुलिस के अफसरों को फोन करता है। पूर्व में भी पुलिस कप्तान से लेकर सिडकुल थाने की पुलिस को सीएम के ओएसडी के नाम की धमकी दे चुका है। फिलहाल पुलिस ने इस फर्जी आरोपी व्यक्ति को एक अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि पूर्व में शांतिभंग में चालान किया जा चुका है।
एसएसपी के पीआरओ उप निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णकांत पुत्र पन्ना लाल निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी कृष्णकांत के खिलाफ पीड़ित अर्पित पुत्र अजय सिंह निवासी विष्णु गार्डन थाना कनखल ने 23 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि आरोपी कृष्णकांत उसके विदिसा एसोसिएट कार्यालय रोशनाबाद में घुस आया। जहां उसने तोड़फोड़ की तथा दो युवकों से मारपीट की गई। वही आरोपी कृष्णकांत ने पूर्व में खुद को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का एसओडी बताते हुये सिडकुल थाने की पुलिस को फोन पर धमकाया था। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चालान किया था।