नवीन चौहान
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ पर्व 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिये मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना और संतो का आर्शीवाद लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नया बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल में श्रीचन्द भगवान के तीसरे मूर्ति स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर पूजा अर्चना की। उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और हरिद्वार नगर निगम के मेयर मनोज गर्ग ने भी श्री चन्द भगवान की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उपस्थित संत समाज को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के तुरन्त बाद राज्य में स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन के लिए उन्होंने हरिद्वार आकर साधु सन्तों का आर्शीवाद प्राप्त किया था। संतो ंके आशीर्वाद से ही राज्य सरकार ने दस माह के कार्यकाल में पारदर्शी तरीके से कार्य किये और विपक्षी पार्टियों के सामने पारदर्शी शासन और सुशासन की मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि 2021 में होने वाले महाकुम्भ पर्व के कुशलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी संतो का आर्शीवाद एवं सहयोग की लेने की अपेक्षा से अखाड़े में उपस्थित हैं।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार संत परम्परा का केंद्र हैं यहां होने वाला महाकुम्भ उत्तराखण्ड ही नहीं वरन् भारत वर्ष का महापर्व है। जो अपनी भव्यता के कारण वैश्विक पहचान बना चुका है। इस बार महाकुम्भ को पहले से बेहतर स्वरूप में आयोजित एवं सम्पन्न कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। महाकुम्भ को सम्पन्न करने के लिए उन्होंने समस्त संत समाज से सहयोग की अपील की और वे पहले ही जिला प्रशासन को निर्देशित कर चुके हैं कि हरिद्वार को एक नये धार्मिक स्वरूप के साथ सुसज्जित किया जाये। यहां आने वाले प्रत्येक यात्री को हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करते ही अनुभव हो कि वह किसी तीर्थ स्थल की ओर बढ़ रहा है। सौन्दर्यीकरण की सभी योजनाओं में अखाडों, स्थानीय नागरिक, व्यवसायी का सहयोग लेकर कायाकल्प का कार्य किया जाये।
अखाड़े के महामण्डलेश्वर श्याम सुन्दर शास्त्री व मुखिया महन्त भगतराम दास, अखाड़ा अध्यक्ष महन्त धुनी दास, मुख्य सचिव महन्त जगतराम मुनि, सचिव महन्त त्रिवेणीदास, महन्त सुजीत मुनि, महन्त मंगल दास, महन्त रविन्द्रपुरी सहित अनेक साधु संतो ने तीनों अतिथियों को भगवान श्री चन्द्र के समक्ष सकुशल राजकीय संचालन का आर्शीवाद प्रदान किया।इसके बाद मुख्यमंत्री श्री हरिहर आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज से भेंट वार्ता कर आर्शीवाद प्राप्त किया। स्वामी अवधेशानान्द ने सभी को भगवान शिव का अभिषेक एवं संकल्प कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीजेपी डा. जयपाल चौहान, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी विकास तिवारी, नरेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।