उद्योगपतियों से मिलकर सीएम त्रिवेंद्र निकालेंगे रोजगार के अवसर




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरिद्वार में उद्योगपतियों से मिलकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर निकालेंगे। वह सिडकुल क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा उनके साथ विचार विमर्श करके उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।
मंगलवार 19.11.2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद हरिद्वार के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 01ः30 बजे बी.टी. गंज रूड़की में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् अपराह्न 05ः00 बजे सिडकुल क्षेत्र हरिद्वार में सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण एवं उद्योगपतियों के साथ विचार-विमर्श/बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सायं 07ः30 बजे गौतम फार्म कनखल हरिद्वार में डाॅ विजयपाल सिंह की सुपुत्री के विवाह समारोह में प्रतिभाग भी करेंगे। जिसके बाद वह देर रात को देहरादून के लिए रवाना होंगे। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त कर दी है।