CM योगी आदित्यनाथ ने हर दो घंटे में अफसरों से मांगी रिपोर्ट, धारा 144 लागू




Listen to this article

नवीन चौहान.
देर रात कुख्यात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम पुलिस के सामने गोली मार कर हत्या करने की घटना से हड़कंप मचा है। इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की।

सीएम ने आदेश दिये है ​कि अधिकारी हर दो घंटे में अपने अपने जिले की रिपोर्ट दें। अधिकारियों से पूरी तरह चौकस रहने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाई चारा समिति के साथ अधिकारी वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ के शव आज ही प्रयागराज में सुपुर्दे ए खाक किये जाएंगे। प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।