CM योगी आदित्यनाथ ने किया प्रशासनिक भवन का लोकार्पण




Listen to this article

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद मेरठ के विभिन्न प्रशासनिक भवनों का वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य थाना गंगानगर व थाना पल्लवपुरम के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, थाना साइबर क्राइम, साइबर हेल्प डेस्क व 44वीं वाहिनीं पीएसी तथा एटीएस इकाई जनपद मेरठ में कराए गए अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण व शुभारंभ किया।

उक्त वर्चुअल कार्यक्रम थाना गंगानगर पर आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।