CM योगी ने गोरखपुर को दी 153 करोड़ विकास योजनाओं की सौगात




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले में रविवार को वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर जिले को करीब 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित दीपोत्सव समारोह में सीएम ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपये की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जनता की भीड़ मौजूद रही। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग और क्षेत्र का विकास करने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश अब अपनी अलग पहचान कायम कर रहा है।