सीएमओ ने हरकी पैडी पर किया गंगापूजन




Listen to this article

विकास कोठियाल
हरिद्वार सीएमओ का दायित्व संभालने के बाद नये सीएमओ डॉ शंभू कुमार झा ने हरकीपैडी पर गंगा पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सभी के कल्याण की कामना की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर से निपटने में सभी की समान जिम्मेदारी है।सावधानी और बचाव से इस महामारी पर विजय पायी जा सकती है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ मनीष दत्त, भाजपा नेता आलोक शर्मा, विनीत वशिष्ठ आदि भी मौजूद रहे।