सीओ के बाद अब पुलिस इंस्पेक्टर पर गिरेगी गाज, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात सुनील राठी गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई में अगली गाज एक इंस्पेक्टर पर गिरने वाली है। इससे पूर्व कनखल सीओ जेपी जुयाल पर गाज गिरी थी। उनको जनपद से बाहर भेजा जा चुका है। जबकि विभागीय स्तर पर सीओ जेपी जुयाल की जांच चल रही है। इसी कड़ी में अब नबंर एक इंस्पेक्टर का आया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उस पर जल्द ही गाज गिरने वाली है।
जनपद को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस अपराधियों के संबंध रखने वाले तमाम गुर्गो पर शिकंजा कस रही है। पुलिस इंवेस्टीगेशन में एक के बाद एक कई सफेदपोश इस जांच में संदेह के घेरे में आ गये है। कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस, नेता और पत्रकारों के नामों का खुलासा हुआ। पुलिस इन तमाम नामों पर गोपनीय स्तर पर जांच कर रही है। इसी पुलिस इंवेस्टीगेशन में कनखल सीओ रहे जेपी जुयाल को उनके क्षेत्र से हटाकर गैर जनपद भेजा गया। जबकि अगली बारी एक इंस्पेक्टर की है। जल्द ही इसके खिलाफ भी कार्रवाई की रिपोर्ट आने वाली है। सूत्रों से कार्रवाई होने की जानकारी मिली है।