चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त गढ़वाल




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के लिए बनाए गए पंजीकरण केेंद्र का शुक्रवार को अचानक निरीक्षण करने के लिए सुशील कुमार, आयुक्त गढ़वाल मण्डल पन्तद्वीप पहुंचे। यहां चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र बनाया गया हैं

आयुक्त ने पंजीकरण केन्द्र की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने इस अवसर पर कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है तथा जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण के आ रहे हैं, उनका भी पंजीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 55 से 60 हजार श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं और अभी तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, एस0डीएम0 पूरन सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, सहायक नगर आयुक्त सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।