पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर थाने में हंगामा- पुलिस ने शांति भंग में 9 लोगों को किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार
ज्वालापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष थाने में ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और गाली-गलौज के बाद मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई भी पक्ष शांत नहीं हुआ तो अंततः पुलिस ने नौ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 01 नवम्बर 2025 को प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान दोनों पक्ष जांच अधिकारी अ०उ०नि० गम्भीर तोमर से मिलने थाने पहुंचे। इस दौरान दोनों ओर से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला बढ़कर गाली-गलौज तक पहुंच गया। थाने के बाहर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी दी और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

थाना पुलिस ने जब कई बार दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। शांति भंग की स्थिति और संज्ञेय अपराध होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के नौ व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते —

पक्ष प्रथम:

  1. अहसान पुत्र मोहम्मद ताज (50 वर्ष), 2. नदीम पुत्र अहसान (26 वर्ष), 3. शोयब पुत्र शहजाद (20 वर्ष), 4. साद पुत्र शहजाद (22 वर्ष), 5. जैद पुत्र अब्बास (29 वर्ष) निवासी: मोहल्ला झाड़ान कस्सावान, ज्वालापुर, हरिद्वार

पक्ष द्वितीय:

  1. फिरोज पुत्र सबदर (38 वर्ष), 2. सद्दाम पुत्र सबदर (33 वर्ष), 3. सोनू उर्फ शाहनवाज पुत्र सबदर (36 वर्ष), 4. शहजाद पुत्र शमशाद (35 वर्ष) — निवासी: मोहल्ला झाड़ान कस्सावान व मोहल्ला मेहतान पीठ बाजार, ज्वालापुर, हरिद्वार

पुलिस टीम:
अ०उ०नि० गम्भीर तोमर, हे०का० अनिल भट्ट, कांस्टेबल० 0861 संदीप कुमार