डीएम के प्रयास से आगे आ रही कंपनियां




Listen to this article

न्यूज 127.
गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को ठण्ड से निजात दिलाने हेतु जिलाधिकारी की गई पहल दिन-प्रतिदिन परवान चढ़ रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरूवार को अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी सिकंदरपुर भैंसवाल, भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा 75 कंबल (गांधी आश्रम ) उत्तम क्वालिटी, 75 टोपी, 75 दस्ताने अपर ज़िलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी को हस्तगत किए।
जिनका उपयोग शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप से बचाव हेतु गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस पुनीत कार्य हेतु अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित कम्पनी अधिकारी मौजूद थे।