कंपनी के MD और CEO को पूर्व कर्मचारी ने उतारा मौत के घाट




Listen to this article

न्यूज डेस्क।
बेंगलुरु में एक साल पुरानी टेक कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी ने ही तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि आरोपी ने उनके कार्यालय में घुसकर तलवार से हमला किया, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के प्रबंध निदेशक फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार पर आरोपी हमलावर ने तलवार से हमला किया। बेंगलुरु नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि हमलावर अभी फरार है, उसके पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।