न्यूज डेस्क।
बेंगलुरु में एक साल पुरानी टेक कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी ने ही तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि आरोपी ने उनके कार्यालय में घुसकर तलवार से हमला किया, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के प्रबंध निदेशक फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार पर आरोपी हमलावर ने तलवार से हमला किया। बेंगलुरु नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि हमलावर अभी फरार है, उसके पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

- हरिद्वार में यूनिटी मॉल निर्माण की दूसरी किस्त 68 करोड़ जारी, विकास योजनाओं को हरी झंडी
- हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर की डीपीआर तैयार, काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर भव्य
- देशभक्ति की गूंज से सराबोर पौड़ी की धरती: ऐतिहासिक भव्य पथ यात्रा
- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
- रन फॉर यूनिटी में उत्साह के साथ दौड़े पुलिस के जवान



 
		
			


