न्यूज 127.
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन बहादराबाद के एक होटल में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के पदाधिकारी पहुंचें है। इस सम्मेलन के माध्यम से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी समस्याओं को विभागीय मंत्री के सामने रखेंगे।
विक्रेताओं का कहना है कि प्रदेश का सरकारी गल्ला विक्रेता सुविधाओं से वंचित है। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी भी उससे बेहतर सुविधाएं पा रहा है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का न तो बीमा होता है और न ही उसे ईएसआई की सुविधा मिलती है। कोरोना काल में विक्रेताओं ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया।