कांग्रेस प्रत्याशी को मतगणना केंद्र से जबरन बाहर निकाला, हंगामा




Listen to this article

न्यूज 127.
मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और अभिकर्ताओं को जबरन बाहर निकालने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट करते हुए हंंगामा किया। आरोप है कि कांग्रेस के वार्ड 33 के प्रत्याशी के साथ मारपीट कर जबरन मतगणना केंद्र से बाहर निकाला गया। कांग्रेस का कहना है कि यह सब मतगणना में धांधली करने के लिए किया गया।
कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कहा कि दो घंटे से रिकाउंटिंग का खेल किया जा रहा है। हमारे जीते हुए प्रत्याशी को हराने की साजिश रची जा रही है। दो बार दोबारा मतगणना की गई, दोनों बार कांग्रेस प्रत्याशी पांच वोट से जीता लेकिन अब फिर से रिकाउंटिंग की मांग की जा रही है। आरोप है कि पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर कांग्रेस के प्रत्याशी और अभिकर्ताओं को पीटकर बाहर ले आयी और अंदर मतपत्रों का खेल कर दिया गया। कहा कि हमारे पांच वोट से जीते प्रत्याशी की बार बार रिकाउंटिंग करायी गई और बाद में पिटाई कर बाहर कर दिया गया।