कांग्रेस नेत्री पूनम भगत, बेटे शिवम सहित चार पर दहेज हत्या का मुकदमा




Listen to this article


गगन नामदेव
भाजपा नेता की बहन याशिका गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के प्रकरण में कांग्रेस नेत्री पूनम भगत, बेटे शिवम भगत,सौभाग्य भगत व एक अन्य कार्तिक वशिष्ठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आडी कार की लगातार ​मांग की जा रही थी। जिसके चलते उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बताते चले कि बकौल पूनम भगत के मुताबिक याशिका गौतम ने फांसी लगाकर हत्या हत्या की है। उसे बचाने का प्रयास किया गया था। वही दूसरी ओर मायके पक्ष के लोग लगातार पुलिस पर दबाब बनाये हुए है। पुलिस ने आरोपी पति शिवम भगत को हिरासत में लिया हुआ है। संभावना है कि जल्द उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है।