कांग्रेस विधायक रवि बहादुर अपनी भाषा को ठीक करें: महंत रविंद्र पुरी महाराज




Listen to this article

नवीन चौहान.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह अपनी भाषा को ठीक करें। कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने ज्वालापुर में हटायी गई मजार को लेकर कहा है कि वह समाधि थी, इस पर महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि कांग्रेस विधायक पहले समाधि और मजार में अंतर समझे। समाधि साधु संतों के देहांत होने पर बनायी जाती है, जबकि मजार में मुस्लिमों को दफनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक को तुरंत संत समाज से माफी मांगनी चाहिए। देखें क्या कहा—