कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हरिद्वार में मुकदमा, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। दिल्ली कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सुरेन्द्र पर यह मुकदमा अखाड़े की चैक बुक को विभिन्न संस्थाओं में देकर धनराशि लेकर खुर्द-बुर्द करने के चलते किया गया है। इस मुकदमें में देहरादून निवासी नीलम, मंजू पत्नि दीपक और पुरूषोत्तम लाल शर्मा भी नामजद है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दीपक कुमार ने रामानन्द पुरी के हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चैक को हासिल कर विभिन्न संस्थाओं में से ऋण ले लिया। इसके साथ ही ऋण की राशि को खुर्द-बुर्द कर दिया है। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक संजीव थपरियाल को दी है। बता दें कि रामानंद पुरी ने वर्तमान निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी पर बंधक बनाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद रविन्द्र पुरी ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए रामानन्द पुरी पर ही कुछ लोगों के विश्वास में आकर गुमराह होने की बात कही। इसी क्रम में रविन्द्र पुरी ने रामानन्द पुरी के पूर्व सहयोगी दीपक कुमार और दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।