शिवालिक नगर में कांग्रेस के महेश प्रताप राणा 400 वोट से आगे, वार्ड 13 से आयेगा निर्णय




Listen to this article

न्यूज 127
शिवालिक नगर पालिका परिषद के चुनावों की मतगणना में भाजपा और निर्दलीय का दबदबा रहा। जबकि कांग्रेस को पूरी तरह से जनता ने नकार दिया। लेकिन चेयरमैन प्रत्याशी की बात करे तो कांग्रेस के महेश प्रताप राणा को जनता बढ़त दिला रही है।

हालांकि वार्ड नंबर 12 और 13 की गिनती शुरू हो चुकी है। वार्ड नंबर ही शिवालिक नगर का नया चेयरमैन निर्धारित करेगा तथा जीत का सेहरा सजा कर देगा।

शिवालिकनगर पालिका के नतीजे:—
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र ने जीत दर्ज की।
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज ने जीत हासिल की।
वार्ड 3 से निर्दलीय नूतन वर्मा ने जीत हासिल की।
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते।
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजलेश जीती।
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते।
वार्ड 8 से भाजपा के डॉ राजकुमार यादव