न्यूज 127.
दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर बावली-कासिमपुर खेड़ी गांव के बीच एक बड़ी साजिश सामने आयी है। जानकारी के अनुसार यहां बुधवार रात रेलवे ट्रैक पर सबमर्सिबल का पाइप रखकर मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया।
समय रहते लोको पायलट सुभाष चंद्रा ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पाइप देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए और मालगाड़ी को रोका। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने वहां आकर जांच की। इसमें कासिमपुर खेड़ी स्टेशन के मास्टर शशिभूषण ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से बागपत होते हुए सूरतगढ़ राजस्थान जा रही मालगाड़ी नंबर यूपीपीएसआरएस-एसटीपीबी बुधवार रात बड़ौत रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बावली व कासिमपुर खेड़ी गांव के बीच शाम 7.47 मिनट पर पहुंची, तो लोको पायलट सुभाष चंद्रा को ट्रैक पर संदिग्ध सामान दिखाई दिया।
लोहे का पाइप देखकर जैसे ही लोको पायलअ ने मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगाए। मालगाड़ी उस पाइप तक जाकर टकराई और ब्रेक तेज लगने से काफी डिब्बे हिल गए। मालगाड़ी रुकने पर नीचे उतरकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर सबमर्सिबल का करीब दस फीट लंबा व तीन इंच मोटा लोहे का पाइप पड़ा हुआ मिला।



