एसएससी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने की साजिश नाकाम—देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार




Listen to this article

News 127, देहरादून
देहरादून में चल रही एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (टियर-1) में हाई-टेक नकल की साजिश का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने की कोशिश कर रहे एक अभ्यर्थी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो अन्य संदिग्ध सहयोगियों की तलाश जारी है।

बाथरूम जाने के बहाने परीक्षा कक्ष से निकला
महादेवी इंटर कॉलेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन में आयोजित परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक थी। अभ्यर्थियों की एंट्री प्रातः 8:30 बजे से शुरू हुई थी। इसी दौरान हरियाणा निवासी अभ्यर्थी दीपक पुत्र विजेंद्र सभी प्रारंभिक जांच के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर गया। कुछ समय बाद वह बाथरूम जाने के बहाने परीक्षा कक्ष से बाहर निकला, लेकिन वापसी के समय जब उसकी दोबारा चेकिंग की गई तो उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। डिवाइस मिलने पर केंद्र प्रबंधन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।

सपोर्टिंग स्टाफ ने दी थी डिवाइस—ब्लूटूथ से नकल कराने की थी योजना
पूछताछ में आरोपी दीपक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि परीक्षा केंद्र में सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में ड्यूटी कर रहे लकी सिंह ने उसे ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराई थी, ताकि परीक्षा के दौरान बाहर बैठे उसके परिचित जैश द्वारा उत्तर बताए जा सकें। पुलिस के अनुसार यह एक पूर्व नियोजित नकल साजिश थी, जिसमें केंद्र का सहयोगी कर्मचारी भी शामिल था।

पुलिस ने अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी फरार
पुलिस टीम ने मौके से दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा बताए गए अन्य दो आरोपियों—लकी सिंह और जैश—की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और संभावित ठिकानों की जांच जारी है।

अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई
वादी भगवान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपीगणों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी
दीपक पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम भैंसरो खुर्द, तहसील सांपला, जिला रोहतक, हरियाणा
बरामदगी— 01 इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस