सिपाही के पांच साल के बेटे की पानी के गड्ढे में डूबकर मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
पानी के गड्ढ़े में डूबकर एक पांच साल के बालक की मौत हो गई। मृतक बालक एक सिपाही का बेटा था। बालक की मौत की जानकारी तब हुई जब उसका शव गड्ढे में उतराता मिला।

जानकारी के अनुसार सिपाही इटावा की पुलिस लाइन में क्यूआरटी में तैनात है। सिपाही का नाम सोनू बताया गया है। माना जा रहा है कि बच्चा खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरा।

बताया जा रहा है कि पत्नी के ऑपरेशन के लिए पुलिस के अधिकारियों से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, ऑपरेशन न हो पाने की वजह से बच्चों की केयर नहीं कर पा रही थी सिपाही की पत्नी।

पीड़ित सिपाही ने मृत बच्चे को गोद में लेकर एसपी सिटी से व्यक्त की अपनी पीड़ा, फिलहाल सोनू अपने परिवार के साथ किराये के मकान में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की एकता कॉलोनी में रहता है।