हरिद्वार
उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि किसान सेवा सहकारी समितियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी किसानों के हितों की रक्षा करना है। पदाधिकारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाना होगा। बतौर मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही।
स्वामी यतीश्वरानंद ने समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की आर्थिक मजबूती का सशक्त माध्यम हैं। यदि समिति का संचालन सही दिशा में हो तो किसान आत्मनिर्भर बन सकता है और कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव संभव है।
इस अवसर पर जमालपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमलेश देवी, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी सहित संचालक मंडल के सदस्यों हरिद्वारी लाल, रोहित कुमार, रेशु, अनीता देवी, जितेन्द्र कुमार, इनायत, कैलाश आदि ने अपने-अपने पदों की शपथ ली और किसानों के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
समारोह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सहकारी समितियों की भूमिका को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनके माध्यम से किसानों को समय पर खाद, बीज, उर्वरक एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे कृषि उत्पादन को मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, विशेष चौहान, हरेंद्र चौधरी, समिति सचिव रश्मि सैनी, प्रदीप चौहान, धर्मेंद्र चौहान, चौधरी सत कुमार, विनीत चौहान, पंडित अरुण शर्मा, कल्याण सिंह, यशपाल चौधरी, वरुण चौहान, महक सिंह, प्रीतम सिंह, भूपेंद्र चौधरी, इरफान अंसारी, खलील अहमद, नीरज कुमार, विकास कुमार, गिरधर सिंह, अशोक कुमार, मोनू चौहान, प्रमोद कुमार, सचिन रोड, समिति कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



