हरिद्वार में कोरोना विस्फोट सं​क्रमितों की संख्या 1128 और आज 629




Listen to this article

नवीन चौहान
कुंभ पर्व 2021 में हरिद्वार के कोरोना संक्रमण से बुरा हाल है। संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बृद्धि हो रही है। कुंभ मेले के मेला नियंत्ररण कक्ष में चाय नाश्ता देने वाले तक तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। जिसके बाद से हरिद्वार के हालात बुरी तरह से बिगड़ चुके है।