हरिद्वार में ​फिर से बढ़े कोरोना के मामले, 53 में हुई पुष्टि




Listen to this article

नवीन चौहान
जिला प्रशासन की चिंता के मुताबिक कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। लोग नहीं संभले तो फिर से कोरोना कहर बरसा सकता है। शुक्रवार को कोरोना के 53 मरीजों के मामले सामने आए। स्वस्थ होने पर 13 लोगों को डिस्चार्ज किया। कोविड केयर सेंटरों में 72 मरीज भर्ती है। जनपद में अब 180077 लोगों के सैंपल भरे गए। जिनमें 177673 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 2305 सैंपलों रिपोर्ट आनी शेष है।
2352 सैंपल लिए गए। जिले में अब एक पाबंद क्षेत्र शेष रह गया है। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 5, बहादराबाद से 14, नारसन से एक, लकसर से 5, रुड़की से 23, भगवानपुर से 3, अन्य जिलो से 2 मरीजों के मामले सामने आए।