गंगा आरती पर भी लगा कोरोना का ग्रहण




Listen to this article

हरिद्वार।
कोरोना वायरस का ग्रहण विश्व विख्यात हरकी पैडी पर होने वाली गंगा आरती पर भी पड़ गया है। कोरोना वायरस से कोई श्रद्धालु प्रभावित न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कदम उठाया है। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा आरती में आम आदमी के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध फिलहाल 31 मार्च तक के लिए लगाया गया है।

  • हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती में आने वाले लोगों की सुरक्षा तथा व्यापक जनहित के दृष्टिगत दिनांक 19/3/2020 से आरती स्थल पर लोगों के प्रवेश को 31मार्च तक प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। हालांकि गंगा आरती पर कोई रोक नहीं लगाया गई है।
  • गंगा सभा के पदाधिकारियों की तरफ से हरकी पैडी पर गंगा पूजा आरती रोज की भांति नियमित रूप की जायेगी।
  • हरकी पैडी पर होने वाली आरती को लोगों की सुविधा के लिए आरती की लाइव स्ट्रीमिंग गंगा सभा द्वारा करायी जायेगी।
  • इण्टरनेट की सहायता से श्रद्धालु यू ट्यूब, फेसबुक आदि पर भी आरती दर्शन कर सकेंगे।
  • जिला प्रशासन ने यह कदम कोरोना से बचाव के लिए ऐतिहात के तौर पर उठाया है।