कोविड अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदा कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना




Listen to this article

संजीव शर्मा
टीएमयू कोविड 19 अस्पताल के कोरोना वार्ड की पांचवी मंजिल की खिड़की से कूदकर एक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी ने जान दे दी। यह पुलिस कर्मी एसएसपी कार्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह स्वयं ही टीएमयू अस्पताल में भर्ती हुआ था। इस अस्पताल से पिछले 15 ​दिन में यह तीसरी घटना है जिसमें मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दी। इस पूरे मामले में एसएसपी ने डीएम को एक पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की है।


टीएमयू कोविड 19 अस्पताल में 5 अगस्त शनिवार की रात करीब 11 बजे एक कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा ने कोरोना वार्ड की पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। 1 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह खुद जाकर टीएमयू कोविड 19 अस्पताल में भर्ती हो गए थे। हेड कांस्टेबल मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार में अकेले ही रहते थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिवाकर शर्मा कोरोना वार्ड की खिड़की की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस इसको आत्महत्या ही मान रही है।