कॉरिडोर, पॉड टैक्सी: हरिद्वार में व्यापारियों संगठनों का इनको वोट, इनको सपोर्ट




Listen to this article

न्यूज127
हरिद्वार में निकाय चुनाव के दौरान कॉरिडोर और पॉड टैक्सी का मुददा बेहद हॉट बना रहेगा। व्यापारी संगठनों ने चुनाव से पूर्व ही संगठित होने का मन बना लिया है। इसी के चलते प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष संजीव नैययर ने व्यापारियों को अपील जारी करते हुए समस्त व्यापारी नेताओं को वोट देने की अपील की है। व्यापारी नेता चाहे किसी भी पार्टी से हो। अब सबसे बड़ी अहम बात यह है कि अगर किसी वार्ड में दो व्यापारी पार्षद प्रत्याशी होंगे तो किसको वोट दिया जायेगा और किसको नहीं। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नही है। लेकिन एक बात को साफ है कि हरिद्वार के व्यापारी इस बार कोरिडोर और पॉड टैक्सी के मुददे पर पूरी तरह से मुखर हो चुके है। वह किसी जन प्रतिनिधि के आश्वासन पर यकीन नही कर रहे है।
यह है अपील
सभी व्यापारी भाइयों को मेरा हाथ जोड़कर नमस्कार: जैसा कि आप लोगों को ज्ञात है नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हो गए हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि अपने आस पड़ोस में जो भी व्यापारी नेता चुनाव लड़ रहा है या व्यापारी भाई चुनाव लड़ रहा है। अपना अमूल्य वोट इस व्यापारी भाई को दें। जो कि आगे जाकर नगर निगम के सदन में व्यापारियों की आवाज को उठाने का काम करेगा। आश्वासन पर ना जाएं। विश्वास करें अगर आपको उस उम्मीदवार पर विश्वास है तो इस व्यापारी नेता को अपना अमूल्य वोट दें। जो की हरिद्वार में व्यापारियों के लिए आने वाली समस्याओं को नगर निगम के सदन में जोरदार तरीके से उठा सके।
धन्यवाद आपका भाई संजीव नैययर जिला अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला हरिद्वार एवं समस्त जिले की और शहर की समष्टि में हम सब आप आपका आभार व्यक्त करते हैं।