कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार नगर निगम और शिवालिकनगर नगर पालिका की मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतगणना का कार्य शुरू किया गया है। मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मीडिया को मतगणना की जानकारी देने के लिए मीडिया केंद्र बनाया गया है। सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की जाएगी।

प्रवेश द्वार पर ही सभी व्यक्तियो की आईडी चेक की जा रही है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल पूरी मस्तैदी व तत्परता से तैयार । किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत की जाएगी कार्रवाई.