नहीं रहे देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी समेत 13 की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
तमिलनाडु के नीलगिरी में हुए सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत हो गई है।

इस हैलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे।

वहीं इस हादसे के बाद बिपिन रावत की मौत की खबर आने से उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई है।

इस हादसे की सूचना के बाद भाजपा चुनाव प्रभारी बीएल संतोष ने भी दोपहर बाद की बैठक छोड़ दी थी।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

शाम होते-हाेते उनकी मौत की पुष्टि हुई और राज्य में सन्नाटा पसर गया।

वहीं उनके पैतृक गांव में भी शोक व्याप्त हो गया।