नवीन चौहान,
हरिद्वार। जनता को अतिक्रमण के जाम से निजात दिलाने की दिशा में SSP Krishan Kumar VK ने बड़ा कदम उठाते हुये Jwalapur के दो व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों व्यापारियों के 11 और 15 टायरों को सीज किया गया है।
SSP Krishan Kumar VK गुरूवार की शाम को करीब पांच बजे ज्वालापुर रेल चैकी की ओर से जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क पर जाम लगा है। जनता परेशान हो रही है। वहां पर दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने तत्काल रेल चैकी से पुलिस बुलाकर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये। पुलिस ने अतिक्रमणकारी दुकानदार इंद्रजीत सिंह पुत्र जगत सिंह व कर्णप्रीत सिंह पुत्र रविंद्र सिंह की दुकान के बाहर रखे टायरों को जब्त किया। दोनों व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसआई संजीव थपरियाल ने बताया कि अति क्रमण करने के आरोप में दोनों कारोबारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।