नाबालिग से फर्जी दस्तावेज दिखाकर की कोर्ट मैरिज, हो गया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के एक युवक ने नाबालिग लड़की के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट मैरिज कर ली. कोर्ट मैरिज के बाद आरोपी युवक लड़की को लेकर फरार हो गया.

लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया था कि वह 22 नबम्बर को कलियर अपने मायके गई थी. अपनी बेटी को साथ ले गई थी.उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. कलियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने लड़की से शादी करने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल में उसकी आयु बढ़ा दी और उसका आधार कार्ड बनवा दिया।

आधार कार्ड में लड़की के बालिग होने की बात कहते हुए उसने कोर्ट में कागज जमा किये ​जिससे उसकी शादी हो गई। अब पुलिस जांच कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर रही है।