गौ मांस की तस्कारी करते हुए 1 तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 5 फरार




Listen to this article

सोनी चौहान
गौ मांस की तस्कारी करते हुए छ: युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। युवकों के पास से 305 किलो ग्राम गौ मांस, 2 कुल्हाड़ी, एक तराजू बाट, लकड़ी का गुटका व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरापी जुल्फाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार ​कर लिया गया है। जबकि बाकी 5 फरार हो गये ।
24 अक्टूबर की रात को आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम गौ संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा एसएसपी जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय जनपद हरिद्वार व प्रभारी निरीक्षक गौ वंश पीसी मठपाल के पर्यवेक्षण में गो वंश हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा तथा थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद अंतर्गत ग्राम मुस्तफाबाद नदी किनारे जंगल मे दबिश दी गयी तो मौके पर जुल्फाम पुत्र इस्माइल निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद, हरिद्वार को गोकशी करते हुए गोमांस उपकरण गिरफ्तार कर लिया गया जिसके अन्य साथीगण आजम पुत्र असलम, शमीम पुत्र जमील उर्फ गोप, मुकर्रम पुत्र याकूब, सोनू पुत्र महबूब, इसराइल पुत्र इलियास समस्त निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार  गन्ने के खेतों के फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। मौके पर 305 kg गौ मांस मय उपकरण 02 कुल्हाड़ी,एक तराजू मय बाट, लकड़ी का गुटका व अभियुक्तों द्वारा गोमांस सप्लाई करने में प्रयोग की जा रही मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर Uk 17 A-4984 को बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया।

पुलिस टीम का विवरण:-
उपनिरीक्षक दीपक लिंगवाल गौ वंश, उपनिरीक्षक शरद सिंह,गोवंश, हेड कांस्टेबल दिनेश जुयाल थाना बहादराबाद, कांस्टेबल राकेश गोवंश, कांस्टेबल प्रवीण खत्री,गो वंश, कांस्टेबल हरजिंदर थाना बहादराबाद।