न्यूज 127.
गौतस्करों व गौकशी की घटना में शामिल बदमाशों के लिए खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ में सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। इनमें एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने पर पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे बदमाश मौके से भाग निकला लेकिन उसे भी पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था।
मुठभेड़ में घायल बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सहसपुर में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे। बदमाशों द्वारा थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी व सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ मे घायल बदमाश से एक देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून और दूसरे का नाम उजेयफ पुत्र रहीश निवासी रायपुर बेहड़ थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश है।